– नविका कौटिया एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री है, नविका “ये रिश्ता क्या कहलाता है” नामक सीरियल मे चिक्की के रूप मे काम करती है और इनकी प्रसिद्धि इसी सीरियल से मिली है।

– नविका कौटिया का जन्म 20 मई 2000 को मुंबई इंडिया मे हुआ था।

– इन्होंने अपनी करियर की शुरुवात 2007 मे भूल भुलैया फिल्म से की थी।

Arrow

All Photo Credit : Instagram/@navika_kotia

– उसके बाद इन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुवात वर्ष 2008 मे स्टार प्लस पर एक टीवी शो कसम से की थी।

All Photo Credit : Instagram/@navika_kotia

– लेकिन नविका कौटिया को छोटे पर्दे पर पहचान स्टार प्लस के टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” ने चिक्की की भूमिका ने दिलाई और इसके बाद इनकी फैन फालोइंग काफी बढ़ गई।

इनके परिवार मे इनके एक भाई भी है जिनका नाम शिवांश कोटिया है।

नविका और इनके भाई ने मिलकर “इंग्लिश विंग्लिश” फिल्म मे भी काम कर चुके है।

आधिक जाने

Arrow