Arjit Taneja Biography in Hindi

अर्जित तनेजा एक भारतीय अभिनेता है। 

इनका जन्म 10 नवंबर 1992 को दिल्ली मे हुआ था। 

अर्जित तनेजा अभी  30  वर्ष के हो चुके है। 

All image Credit: Instagram @arjitaneja

अर्जित तनेजा अपनी फिल्मी करियर बनाने के लिए 2012 मे मुंबई गए थे --

और 2012 मे ही इन्होंने अपना पहला डेब्यू V चैनल पर करण कुन्द्रा के साथ किए थे, लेकिन 

इनको प्रसिद्धि 2014 मे रिलीज हुई टीवी सीरीज "कुमकुम भाग्य" से मिली है। 

इस कुमकुम भाग्य सीरियल मे में लीड अर्जित तनेजा "पूरब खन्ना" के रूप मे भूमिका निभाए हैं। 

फिर इसके बाद अर्जित तनेजा ने कलर्स टीवी पर "बहु बेगम" सीरियल में इन्होंने एक मुस्लिम लड़के 'अजान' की भूमिका निभाए है। 

अर्जित तनेजा के बारे मे अधिक जानकारी के लिए इस पेज को Swipe Up करें। 

White Frame Corner
White Frame Corner

Please Share this Story