उमरान मलिक का जीवन परिचय | Umran Malik Biography in Hindi

(उमरान मलिक का जीवन परिचय, न्यूज, विकी, जीवनी, उम्र, परिवार, घर, पत्नी/गर्लफ्रेंड, बच्चे, गाने , मूवी, नेट वर्थ आदि ) ( Umran Malik Biography In Hindi, News, Wiki, Biography, Age, Family, Hometown, Girlfriend, Kids, Songs, Movies, Net Worth & more )

Umran Malik Biography in Hindi

Umran Malik Biography in Hindi

  • उमरान मलिक एक भारतीय क्रिकेटर है।
  • उमरान मलिक का जन्म 22 नवंबर 1999 को श्रीनगर मे हुआ था।
  • उमरान मालिक ने 16 वर्ष के उम्र मे ही अपनी पढ़ाई छोड़कर अपनी करियर की शुरुवात 17 वर्ष के उम्र से किए थे।
  • उमरान मालिक को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था।
  • इनके सफलता और करियर के पीछे इनके माता-पिता का भी बहुत बड़ा योगदान है।

उमरान मलिक व्यक्तिगत जानकारी

उमरान मालिक अपना बचपन गुज्जरनगर मे ही बिताए, और अपनी क्रिकेट प्लेइंग के लिए वो अपने पास के ग्राउंड मे जाया करते थे। उमरान मलिक अपने क्रिकेट के करियर मे पहला डेब्यू आईपीएल – मार्च 2021 में सनराइज हैदराबाद की टीम की ओर से खेले थे।

उमरान मलिक ने 150 किलोमीटर/घंटा के स्पीड से गेंद फेककर इंडिया मे इतिहास रच चुके है। इनके बाउलिंग के स्पीड को देखकर काफी क्रीकेटर्स ने इनकी प्रसंशा की। इनके घर मे इनके माता-पिता और इनकी एक बड़ी और एक छोटी बहन है।

पूरा नामउमरान मलिक
जन्म22 नवंबर 1999
जन्म स्थानश्रीनगर, भारत
गृहनगरगुज्जरनगर, जम्मू, भारत
आयु/उम्र23 वर्ष
जन्मदिनसोमवार
पेशा भारतीय क्रिकेटर
राष्ट्रीयताभारतीय
हाइट (लगभग)5’10′  (5 फीट 10 इंच )
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
धर्म इस्लाम
नेट वर्थ1 करोड़+

उमरान मलिक का क्रिकेट करियर की जानकारी

उमरान मलिक ने अपनी पहली क्रिकेट आईपीएल वर्ष 2021 मे सनराइज हैदराबाद की टीम से खेले थे। उमरान मलिक अपने तेज गेंदबाजी (दायें हाथ) के वजह से अत्यधिक प्रसिद्ध है, इन्होंने 157 किलोमीटर/घंटा की स्पीड से अपनी गेंद को फेककर भारत मे रिकार्ड भी बनाते थे।

उमरान मलिक का IPL करियर

उमरान मलिक का पहला IPL

उमरान मलिक को 2021 में सनराइज हैदराबाद ने खरीदा था, उमरान मलिक को तेज गेंदबाजी के लिए चयन किया गया था। इन्होंने अपना पहला IPL डेब्यू KKR के खिलाफ खेले थे इन्होंने उस मैच में 4 ओवर मे कुल 27 रन दिए थे पर उस मैच में उमरान ने एक भी विकेट नहीं ले पाए।

उमरान मलिक का दूसरा IPL

उमरान मलिक ने अपना दूसरा आईपीएल मैच रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ खेले थे, जिसमे इन्होंने IPL का पहला विकेट RCB के खिलाड़ी श्रीकर भारत को आउट किया था, और RCB के मैच के दौरान ही उमरान मलिक ने 152.95 किलोमीटर/घंटा की स्पीड से गेंद को फेककर IPL का सबसे तेज गेंद फेकने वाले बन गए थे।

उमरान मलिक का तीसरा IPL

उसके बाद उमरान मलिक ने अपना तीसरा आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेले थे, जिसमे उमरान मलिक ने इस मैच मे ईशान किशन का विकेट लिए थे।

इसके बाद उमरान मलिक अपनी गेंदबाजी के वजह से काफी चर्चा मे रहे, इन्ही गेंदबाजी इंडिया टीम के कप्तान विराट कोहली को भी इनकी गेंदबाजी काफी प्रभावित की। और फिर 2022 मे इन्होंने गुजरात टाइटेन्स के खिलाफ 5 विकेट लिए थे।

उमरान मलिक का घर-परिवार

उमरान मलिक के घर-परिवार मे इनके पिताजी का नाम अब्दुल मलिक है और इनके पिताजी फलों की विक्रेता है। इसके अलावा इनके एक छोटी बहन और एक बड़ी बहन है।

पिताजी का नामअब्दुल मालिक
माताजी का नामनाम ज्ञात नहीं
भाई का नाम___
बहन का नाम___

उमरान मलिक की वैवाहिक जानकारी

उमरान मलिक अभी किसी भी प्रकार के रिलेशनशिप मे नहीं है, अभी उमरान मलिक अपनी क्रिकेट की करियर पर काफी फोकस कर रहें है।

वाहिक स्थितिअविवाहित
गर्लफ्रेंड का नाम__
शादी की तारीख__
मामला/Affairs__
Umran Malik Biography
Umran Malik Biography in Hindi

उमरान मलिक की शारीरिक अवस्था

रंगगोरा
उम्र23 वर्ष
लंबाई5’10′  (5 फीट 10 इंच )
वजन50 कीलो के आसपास
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
बॉडी साइज़ लगभगज्ञात नहीं

उमरान मलिक का सोशल मीडिया हैन्डल्स

उमरान मलिक के इंस्टाग्राम पर 9.9 लाख से ज्यादा की फैन फालोइंग है, इसके बाद फेसबुक पर भी इनके 10 लाख से ज्यादा की फैन फालोइंग है। ये सोशल मीडिया पर सामान्य रूप से अपनी फोटोशूटस अपलोड करते रहते है।

Instagram995K+ फॉलोवर्स@umran_malik_1
Youtube__+ सब्स्क्राइबर@__
Fecebook10M+ फॉलोवर्स@Umranmalikofficial
Twitter20K+ फॉलोवर्स@umran_malik_01

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उमरान मलिक का जन्म कब हुआ था?

22 नवंबर 1999

उमरान मलिक का उम्र कितना है?

23 वर्ष (2022 के अनुसार)

उमरान मलिक का जन्म कहाँ हुआ?

श्रीनगर, भारत

उमरान मलिक का गर्लफ्रेंड कौन है?

उमरान मलिक की अभी फिलहाल कोई भी गर्लफ्रेंड नहीं है, और ना ही ये किसी से किसी प्रकार का रिलेशनशिप मे है।

उमरान मलिक ने अपनी करियर की शुरुवात कब की थी?

उमरान मलिक मे 16 वर्ष के उम्र मे ही अपनी पढ़ाई छोड़कर क्रिकेट पर पुरा फोकस (2016) करने लगे, तब वो सिर्फ 17 साल के थे।

निष्कर्ष

इस पोस्ट मे Umran Malik biography in Hindi से जुड़े सवाल जैसे – Wiki, Age, Instagram, Family, date of birth, cast, religion, popularity & Award More की जानकारी अच्छी तरह से प्राप्त कर चुके है।

आशा करता हूँ की आपको इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ जानने को मिला होगा, अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करना ।। धन्यवाद॥

इन्हे भी पढ़े :

Umran Malik Biography in Hindi

उमरान मलिक का जीवन परिचय | Umran Malik Biography in Hindi

(उमरान मलिक का जीवन परिचय, न्यूज, विकी, जीवनी, उम्र, परिवार,…
Read More

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय | Ravindra Jadeja Biography in Hindi

( रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय, न्यूज, विकी, जीवनी, उम्र, परि…
Read More
Mohammed Shami

Mohammed Shami Biography in Hindi | मोहम्मद शमी का जीवन परिचय

( मोहम्मद शमी का जीवन परिचय, न्यूज, विकी, जीवनी, उम्र, परिवा…
Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *