सोहेल खान का जीवन परिचय | Sohail Khan Biography in Hindi

( सोहेल खान का जीवन परिचय, विकी, जीवनी, आयु, प्रेमी, नेट वर्थ ) ( Sohail Khan Biography in Hindi, wiki, date of birth, family, birth place, cast, religion, film, popularity, award, & More)

Sohail Khan Biography in Hindi

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे वेबसाईट Biography in Hindi पर। दोस्तों आप हम बात करने वाले है – सोहेल खान की जीवनी / Sohail Khan Biography in Hindi के बारे मे इस पोस्ट मे हमलोग (Sohail Khan Biography in Hindi) से रिलेटेड जैसे – Age, Height, करियर, Family, Movies आदि का विस्तार पूर्वक जानेंगे।

Sohail Khan Biography in Hindi

  • सोहेल खान एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक और निर्माता है।
  • सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर 1970 को मुंबई में हुआ था।
  • सोहेल खान बॉलीवुड के मशहूर लेखक “सलीम खान” के बेटे है।
  • इनके माता नाम सालमा खान है, और इनके पिता का नाम सलीम खान है।
  • सोहेल खान की शादी वक्ष 1998 में सीमा सचदेव खान से हो चुकी है।

Sohail Khan Wikipedia in Hindi

पूरा नामसोहेल खान
अन्य नामसीमा सजदेह खान
जन्म तिथि20 दिसंबर 1970
सोहेल खान की आयु52 वर्ष
राशिधनुराशि
नागरिकताभारतीय
गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
वर्तमान पत्तामुंबई, महाराष्ट्र, भारत
शैक्षणिक योग्यता__
धर्मइस्लाम
भाषा ज्ञानहिन्दी, इंग्लिश
शौकनई-नई मुद्दों के बारें मे जानना
पेशाअभिनेता, निर्देशक, निर्माता
कुल संपती10 मिलियन डॉलर
प्रसिद्धिफिल्मों से

सोहेल खान का परिवार (Sohail Khan Family)

सोहेल खान के परिवार मे इनके माता-पिता और इनके भाई तथा बहन, इसके अलावा इनकी पत्नी और बेटा-बेटी रहते है। इनके पिताजी का नाम सलीम खान (पटकथा लेखक) है, इनके माताजी का नाम सुशील चरक (जन्म-नाम), हेलेन (सौतेली माँ) है। सोहेल खान के भाई का नाम सलमान खान, अरबाज़ खान है। इनके बहन का नाम अर्पिता, अलवीरा खान ( दोनों छोटी बहने) है।

सोहेल खान की पत्नी का नाम सीमा सचदेव खान है जो की एक फैशन डिजाइनर है, इनके बेटा का नाम योहान खान और निर्वाण खान है, अभी इनकी कोई भी बेटी नहीं है।

पितासलीम खान
मातासुशील चरक, हलेन
भाई सलमान खान, अरबाज़ खान
बहन अर्पिता , अलवीरा खान
पत्नी सीमा सचदेव खान
बीटा योहान खान, निर्वाण खान
बेटीनहीं है।

सोहेल खान की शिक्षा ( Sohel Khan Education )

भारत के निर्देशक, फिल्म निर्माता और अभिनेता सोहेल खान की शिक्षा के बारें मे अभी सोहेल खान ने अपनी तरफ अपनी शिक्षा के बारे मे कोई भी बयान नहीं दिए है। सोशल मीडिया के अनुसार इन्होंने 12वीं तक पढ़ाई क्की है।

सोहेल खान का जन्म, फिल्म एवं शुरुवाती जीवन ( Birth, Movies, Early Life )

सोहेल खान का जन्म 20 दिसंबर 1970 को मुंबई, महाराष्ट्र मे हुआ था। इनकी सबसे प्रसिद्ध फिल्म “मैंने दिल तुझको दिया” है।

सोहेल खान ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुवात 1997 में फ़िल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक के रूप में की थी। सोहेल खान ने फिल्म “मैने प्यार किया तो डरना क्या” को निर्देशित किए थे, इस फिल्म में बड़े भाई सलमान खान और अरबाज़ शामिल थे। इसके बाद सोहेल खान ने वर्ष 1999 में फिर दोनों भाई (सलमान और अरबाज़) को लेकर “हैलो ब्रदर्श” फिल्म को निर्देशित किए, इस फिल्म में रानी मुखर्जी भी मुख्य (ऐक्टर) की भूमिका निभाई थी।

इसके बाद इन्होंने वर्ष 2002 में अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुवात “मैंने तुझको दिल दिया” में अभिनय करके किए थे।

सोहेल खान का फ़िल्मी करियर की जानकारी ( Film Carrier Information )

Sohail Khan Biography in Hindi

सोहेल खान की फिल्मों में प्रथम प्रवेश

निर्माता के रूप में : प्यार किया तो डरना क्या (1998)

फिल्म निर्देशक के रूप में : औजार ( 1997 )

फिल्म (अभिनेता) के रूप में : मैंने दिल तुझको दिया (2002)

टीवी : कॉमेडी सर्कस का नया दिन (2011)

Reference

सोहेल खान का शारीरिक जानकारी (Sohail Khan Physical Information)

सोहेल खान का स्किन का कलर गोरा है, उनकी लंबाई 5 फिट इंच है, और उनका वजन 65 कीलो के आसपास है। तथा आँखों का कलर भूरा और बालों का कलर भी भूरा है।  Prashanth Neel Biography in Hindi

रंगगोरा
लंबाई5’8″  (5 फीट 8 इंच )
वजन65 कीलो के आसपास
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगभूरा
बॉडी साइज़ ( Body Measurement )44-32-36

सोहेल खान का सोशल मीडिया अकाउंट ( Sohail Khan Social Media Info )

सोहेल खान के पास एक इंस्टाग्राम पेज है जिसपर 6.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है, इनके पास ट्विटर अकाउंट भी है जिसपर इनकी फैन फालोइंग 1.6 लाख से ज्यादा की है। इसके अलावा इनके पास फेसबुक पेज भी है जिसपर 4.5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है।

सोहेल खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दैनिक जीवन और अपने कामों से जुड़ी कुछ तस्वीरे साझा करते रहते है।

ट्विटर अकाउंट167K+ FollowersLink
फेसबुक पेज445K+ FollowersLink
इंस्टाग्राम अकाउंट680K+ FollowerLink
यूट्यूब चैनलNot Available__

सोहेल खान की पसंदीदा

भोजनGrilled Lamb Chops
अभिनेतासलमान खान
अभिनेत्रीकाजोल
रंगश्वेत, काला
जगहभारत
शराबCarbonnieux

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सोहेल खान कौन है?

सोहेल खान एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता है, ये मुख्य रूप से भारत के बॉलीवुड इंडस्ट्री मे फिल्मों को निर्देशित करते है, इन्होंने “मैंने तुझको दिल दिया” फ़िल्म में मेन ऐक्टर के रूप में अभिनय भी किया है।

सोहेल खान की अभी उम्र कितनी है?

सोहेल खान की उम्र वर्ष 2022 के अनुसार 52 वर्ष है।

सोहेल खान का जन्मस्थान कहाँ है?

सोहेल खान का जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र, भारत है।

सोहेल खान का असली नाम क्या है?

सोहेल खान का असली नाम “सीमा सजदेह खान” है।

सोहेल खान की पत्नी का नाम?

सीमा सचदेव खान

Also Read:

उमरान मलिक का जीवन परिचय

—- जैस्मिन भसीन का जीवन परिचय

— रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय

खान सर का जीवन परिचय

फिजिक्स वाला का जीवन परिचय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *