आज के पोस्ट मे हम बात कर रहे है अभिनेत्री ओलिविया मॉरिस ( ओलिविया मॉरिस एक ब्रिटिश अभिनेत्री हैं ) के बारे मे जो की Tollywood मूवी RRR मे नजर आई है, जी हा दोस्तों हम बात रहे है ओलिविया मॉरिस ( Olivia Morris ) की जिन्हे आप मूवी RRR मे जेनिफर के किरदार मे आपने देखा। और पहली बार उन्हे देखते ही लोग उनके फैन बन गए। अगर आप भी Olivia Morris फैन है तो पढ़ते रहिए इस पोस्ट को लास्ट तक। दोस्तों आज हम ओलिविया मॉरिस जीवनी | Olivia Morris biography in Hindi तो बताएंगे ही, साथ ही बताइए उनके बारे मे कई महत्वपूर्ण बाते तो बने रहिये हमारे वेबसाईट के साथ सिर्फ 5 मिनट तक।

Olivia Morris Biography in Hindi
ओलिविया मॉरिस एक ब्रिटिश अभिनेत्री हैं, वह ओलिविया मोरिस किंग्स्टन-अपॉन-थेम्स, साउथ वेस्ट लंदन में पली बढ़ी है। ओलिविया मॉरिस के माता-पिता और भाई बहन के नाम अभी अज्ञात हैं अर्थात इनके बारे कोई जानकारी नहीं है। ओलिविया अब लंदन में रहती है। ओलिविया का मूल देश यूनाइटेड किंगडम (UK)है। वह भारतीय एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर (RRR) मे जेनिफर के किरदार निभाने के लिए प्रसिद्ध है। ओलिविया मॉरिस अपने करियर की शुरुवात 2020 मे शॉर्ट फिल्म – “द टर्टल्स” से की थी।
Olivia Morris Wikipedia in Hindi 2022
Updating Soon
Olivia Morris physical stats in Hindi
Updating Soon
Olivia Morris Social Media Account Links
428K – Click Here | |
3.3K – Click Here | |
78.8K – Click Here |
ओलिविया मॉरिस की फेमस होने की कहानी
हॉलिवुड इंडस्ट्री मे मानी जानी वाली अभिनेत्रियों मे से एक अभिनेत्री ओलिविया मॉरिस भी है। ओलिविया अपनी पढ़ाई नैशनल यूथ थियेटर से अभिनय का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने रॉयल वेल्स कॉलेज ऑफ म्यूजिक एण्ड ड्रामा से अभिनय से बीए ऑनर्स पुरा कर चुकी है। ओलिविया अपने कॉलेज के दौरान आयोजित मंच नाटकों में सक्रिय रूप से भाग लिया और बेहतर परफ़ॉर्म किया।
उसके बाद इन्होंने साल 2015 मे एक्टिंग स्किल प्राप्त करने के लिए लंदन में एक रजिस्टर्ड चैरिटी, ग्रेट ब्रिटेन (Great Britain) के राष्ट्रीय युवा रंगमंच में शामिल हुईं। और ऐसे ही उन्होंने अनेकों स्टेज शो, अलग अलग मंचों पर अपना ऐक्टिंग की कला दिखते हुई फिल्मी दुनिया मे चली जाती है।
फिल्मी दुनिया मे आने के बाद इन्होंने कई फिल्मों मे काम किया। नेटफलिक्स पर ओलिविया की बहुत सारी सीरीज है जो लोगों द्वारा बहुत पसंद की जाती है। ओलिविया कॉमेडियन, इमोशनल, हॉरर जैसी फिल्मों मे अपना ऐक्टिंग दिखा चुकी है। और इनकी सभी ऐक्टिंग लाजवाब दिखाई देती है। इन्होंने इन सभी के बाद अपना करियर बॉलीवुड मे बनाया, और भारत के लोगों अपनी अच्छी ऐक्टिंग से दिल जीत लिया। ओलिविया मॉरिस जीवनी
इनकी सबसे सुपरहिट 2020 मे रिलीज हुई फिल्म “द टर्टल्स” (शॉर्ट) ने काफी धूम मचाया। और इनकी प्रसिद्धि और अधिक और तेजी से बढ़ी। ओलिविया मॉरिस जीवनी
ओलिविया मॉरिस की अवार्ड्स
- डिपेंडेंट शॉर्ट्स अवार्ड्स – Independent Shorts Awards
- बेस्ट एक्टिंग डुओ – Best Acting Duo
ओलिविया को इनमे पहला अवॉर्ड लाजवाब एक्टिंग परफॉमेंस देने के लिए 2020 मे दिया गया था। और दूसरा अवॉर्ड The Turtles में हमसकल रोल के लिए दिया गया FAQ
FAQ
ओलिविया मॉरिस किस देश की है?
किंग्स्टन-अपॉन-टेम्स
ओलिविया मॉरिस की कुल संपती?
3 से 5 मिलियन डॉलर
ओलिविया मॉरिस की जन्म तिथि?
29 जनवरी 1997
ओलिविया मॉरिस की सोशल मीडिया अकाउंट लिंक्स?
Instagram – Click Here
Facebook – Click Here
Twitter – Click Here
- रवि राघवेंद्र का जीवन परिचय | Ravi Raghvendra Biography in Hindi
- देवदर्शिनी का जीवन परिचय | Devadarshini biography in hindi
- Manikant Sir Biography in Hindi | मणिकांत सिंह का जीवन परिचय
- सोहेल खान का जीवन परिचय | Sohail Khan Biography in Hindi
- रेजिना कैसांद्रा का जीवन परिचय | Regina Cassandra Biography in Hindi
- Ragina Cassandra Biography, Rank, Profile, Family, Award & More